-->

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश सहित दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक ईनामी फरार बदमाश व उसका साथी गिरफ्तार, बदमाशों के पास से घटना में प्रयोग की गयी मोटरसाईकिल व अवैध असलहा मिला है , फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 30,2019,सुनील गौतम ब्यूरो चीफ गाजियाबाद  : थाना लोनी पुलिस द्वारा डीएलएफ चौराहा पर शाम के समय चैकिंग की जा रही थी तभी एक बाईक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुके तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागे, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में समय करीब स्याम 05.50 बजे गढ़ी कट्टीयां पुस्ता के नीचे बदमाश सहजाद उर्फ सोनू पुत्र इरशाद निवासी नसबंदी कॉलोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद व मुनीश उर्फ लाला पुत्र खलील गोली लगने से घायल हो गए है। जिसको गिरफ्तार कर उपचारके लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार बदमाश सहजाद थाना लोनी के मुकदमा में फरार है सहजाद 25 हजार का ईनामी बदमाश हैं  प्रेम नगर, लोनी में नफ़ीस नामक व्यक्ति की हत्या में फरार था , बदमाशो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकल बिना नंबर की, दो तमंचा 315 बोर चार खोखा  व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तार बदमाशोके विरुद्ध दिल्ली-गाजियाबाद में हत्या,लूट व डकैती के लगभग दर्जन भर मुकदमे दर्ज है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ