पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ मैं घायल भेंस चोर बदमाश ।मुठभेड़ में तीनो भैंस चोरों के पैर में लगी गोली, फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 25,2019,मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर : दादरी.एनटीपीसी के आसपास भैंस चोरों का आतंक तेजी सेे बढ़ रहा था जारचा क्षेत्र मेंं भैंस चोरी की घटनाओं से ग्राम निवासी बहुत पीड़ित थे । जारचा पुलिस व भेस चोरी करने वाले के बीच रात 1:30 बजे जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी चोना रोड पर मुठभेड़ हुई , मुठभेड में बदमाशोंं ने पुुलिस पर गोली फायरिंग की जवाबी कार्यवाई मे पुलिस ने भी गोली चलाई , मुठभेड़ में तीन भैंस चोरों के पैर में गोली लगी है , भैंस चोरी करके भाग रहे बदमाशों के साथ जारचा पुलिस की हुई मुठभेड़ से भेेंस चोरी की घटनााएं रूकेेगी। भेेेंस चोरी करने वाले बदमाशों में से तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए, बदमाशों की कांबिंग जारी।
0 टिप्पणियाँ