-->

पिता की तलाश में भटकते बच्चे, आज तक दर्ज नहीं हुई एफ आई आर !

फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 21,2019,संवाददाता राम अवध भगत, गाजियाबाद : साहिबाबाद प्रार्थनी बबली के पति प्रवेश निवासी मान0 - 25 , कृष्णा विहार कुटी थाना साहिबाबाद जिला की निवासी है पति प्रवेश पुत्र ओमप्रकाश 40 वर्ष उपरोक्त निवासी दिनांक अगस्त 02, 2019 से घर से लापता है काफी खोज बीन व तलाश करने के बाद भी पति का आज तक कोई पता नही चला जिसकी सूचना पत्नी ने दिनांक सितंबर 16,2019 पुलिस चौकी तुलसी निकेतन मे दी थी । जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुयी और ना ही रजिस्टर्ड में दर्ज करते हुए प्रार्थनी के पति की गुमशुदगी की कोई प्राप्ती नही दी । रिपोर्ट दर्ज कर प्रार्थनी अपनेे पति को तलाश करने की गुहार लगा रही हैं  पति को तलाश एंव उचित कार्यवाही करने के लिए गुहार थाना इंचार्ज से भी लगा चुकी हैं  लेकिन आज तक पति का कहीं कोई  सुराग नहीं मिला , पति की तलाश में पत्नी सहित बच्चे भी भटक रहे हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ