फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 20,2019? संवाददाता सुनील गौतम ब्यूरो चीफ गाजियाबाद : कब्जे से दो कार, एक स्कूटी, तीन पैन कार्ड और छः आधार कार्ड, बरामद, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह एवम् एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के आदेशानुसार शातिर जालसाज अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एवं क्षेत्राधिकारी लोनी राजकुमार पांडे के निर्देशन में तथा थाना लोनी प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह भड़ाना आदि को जैसे ही मुखबिर ने सूचना देते हुए जानकारी दी कि कुछ जालसाज अपराधी सक्रिय हैं, जोकि कुछ ही समय में गाजियाबाद से लोनी की ओर आने वाले हैं। उनका कार्य सीधे-साधे लोगों की फर्जी आईडी तैयार कराके उनके साथ धोखाधड़ी करके उनके फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंकों से लोन लेना है। गौरतलब है कि मुखबिर कि इस पक्की सूचना के अनुकूल वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद थाना लोनी कि गठित टीम ने संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की दबाकर चेकिंग शुरू कर दी। दरअसल, जैसे ही गठित टीम को एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट लगी एक स्विफ्ट कार गाजियाबाद से लोनी की ओर आती दिखाई दी, तो गठित टीम ने उसे रुकने का इशारा किया। बता दें कि पुलिस की गठित टीम का इशारा देखकर कार सवार चारों शातिर अपनी कार मौके पर ही छोड़कर उससे नीचे उतर कल फरार होने कि फिराक में लग गए। जबकि, दूर से देख रही गठित टीम ने शातिर अभियुक्त गणों का इरादा देखकर उनकी घेराबंदी तुरंत ही कर दी और उन्हें शुक्रवार दोपहर बंथला फ्लाईओवर के पास स्थित लोनी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पुलिस को इनके पास से एक शिफ्ट कार, तीन फर्जी पैन कार्ड और पांच फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए, जिसमें पांचो आधार कार्डो और दोनों पैन कार्डो में अलग-अलग दो व्यक्तियों का फोटो लगे हुए थे। वहीं, पुलिस को इनकी निशानदेही पर इनसे पास से एक शिफ्ट डिजायर कार और एक स्कूटी भी बरामद हुई है। जबकि, पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्त गण ने अपना नाम अंकित पुत्र छत्रपाल निवासी थाना कटघर मुरादाबाद, दूसरे ने अजीत चौहान पुत्र गोपाल सिंह निवासी थाना मसूरी, तीसरे ने राजकुमार पुत्र रघुवंश निवासी थाना अमरोहा और चौथे ने रजनीश पांडे पुत्र रामानुज पांडे निवासी थाना साहिबाबाद बताया है। बताते चलें कि पूछताछ में शातिर अभियुक्त गण ने पुलिस को बताया कि वह लोग सीधे-साधे लोगों की आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि फर्जी रूप से उनके नाम से तैयार करा लेते हैं, और फिर उनके फर्जी दस्तावेजों पर कार लोन, पर्सनल लोन आदि करा लेते हैं। इसके अलावा अभियुक्त अजीत चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत् 21 जनवरी को उनके विरुद्ध एक मुकदमा जालसाजी(420) का थाना कविनगर में दर्ज हुआ था, जिसमें अभियुक्त गण जब से लेकर आज तक वांछित चल रहे थे। थाना लोनी पुलिस के मुताबिक उन्होंने इस मुकदमे की पुष्टि थाना कविनगर कार्यालय से संपर्क साध कर कर ली है। क्षेत्राधिकारी लोनी राजकुमार पांडे के अनुसार अभियुक्त गण कि निशानदेही पर बरामद की गई शिफ्ट डिजायर कार और एक स्कूटी इन्होंने जालसाजी से बेचने के उद्देश्य से बंथला नहर मेन रोड के पास छिपाकर खड़ी कर रखी थी। थाना लोनी प्रभारी निरीक्षक बिजेंदर सिंह भड़ाना के मुताबिक अभियुक्त गण के विरुद्ध कई-कई मुकदमे जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज है। इसके अलावा अभियुक्त गण से जो वाहन बरामद किए गए हैं, उनके भी इन्होंने इसी तरह से फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार किए हुए हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध ठोस कानूनी कार्रवाई करके इन्हें जेल भेज दिया है। बता दें कि शातिर अभियुक्त गण को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुमित कुमार, सिपाही शिवकुमार, रोबिन मलिक, अमित कुमार, रिंकू शर्मा, अमित कुमार, नसीम चौधरी और सिपाही आरिफ मौजूद रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ