-->

नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने युवा मंडलों एवं शहीद स्मारक का भ्रमण किया

भ्रमण कर युवा मंडलो की ली जानकारी फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 25,2018, अखिलेश तिवारी संवाददाता   प्रतापगढ़ : नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने आसपुर देवसरा क्षेत्र के युवा मंडलों एवं शहीद स्मारक का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त किया । इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक रामगोपाल ने कहा कि अमेठी और रायबरेली जनपद के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण संचालित है , इसी के क्रम में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब एवं शहीद स्थल रूर का भ्रमण कर युवा मंडलों का गठन युवा मंडलों की संरचना युवा मंडलों का कार्य करने का तरीका राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने जाना । उन्होंने इस क्षेत्र में स्थापित युवा मंडलों की सराहना किया । युवा मंडल एवं प्रशिक्षणार्थियों के बीच समन्वय युवा शक्ति के निदेशक राम प्रकाश पांडे ने स्थापित कराया । इस अवसर पर लेखाकार विनय मिश्रा कार्यक्रम समन्वयक  बिंदा लाल राज्य प्रशिक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह राज्य प्रशिक्षक प्रवीण सक्सेना एन वाई वी  चंद्र प्रकाश तिवारी युवा मंडल अध्यक्ष आनंद आदित्य झिगुरी सिंह के प्रपौत्र दिनेश कुमार सिंह आलोक शुक्ला विपुल तिवारी शुभम सिंह अश्वनी निखिल पंकज दुबे हिमांशु तिवारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ