-->

नकली मिष्ठान के कारखाने पर पडा छापा ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स ,दिनांक अक्टूबर 24,2019, बुलंदशहर ब्रेकिंग न्यूज,अशोक कुमार संवाददाता बुलंदशहर : बुलंदशहर स्याना  खानपुर थाना क्षेत्र के गांव भदौरा में मिलावटी मिठाई के कारखाने पर एसडीएम स्याना व खाद्य विभाग की टीम का छापा मारकर बड़ी मात्रा में मिलावटी सोनपापड़ी मावा रसगुल्ला मिलककेक बरामद किया गया है । एसडीएम सुभाष सिंह  व सीओ मनीष यादव ने मिलावटी मिष्ठान को नष्ट कराकर सेम्पल भरे जो जाँच के लिए भेजे जाने है 


नरसेना निवासी राजेश शर्मा व राहुल का बताया जा रहा है  नकली मिष्ठान का कारखाना है ।कारखाने में लम्बे समय से मिलावटी खेल चल रहा है । पिछले वर्ष भी नरसेना में दिवाली से 4 दिन पहले तत्कालीन स्याना एसडीएम अविनाश चंद मौर्य ने राजेश शर्मा के यहां से बड़ी मात्रा में मिलावटी मिष्ठान पकडा गया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ