-->

नामचीन स्वीट्स विक्रेताओं के छापामारी, बाजार में मचा हड़कंप

बुलंदशहर शिकारपुर कस्बा में फूड विभाग व एसडीएम टीम ने शहर के छोटे स्वीट्स विक्रेता के साथ साथ नामचीन स्वीट्स विक्रेताओं के यहां पर भी हुई छापामारी मचा हड़कंप । फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 19,2019, संवाददाता अशोक कुमार बुुुुलन्दशहर : दीपावली त्यौहार को लेकर फूड विभाग की तरफ से छापामारी जारी , मिष्ठान  दुकानों पर फूड विभाग व एसडीएम शिकारपुर की टीम ने छापा मारा जानकारी के अनुसार नकली मावे की सूचना मिल रही थी । मिष्ठान व्यापारी व एसडीएम शिकारपुर फूड विभाग की टीम से नोकझोंक भी हुई है । कई दुकानों से मिष्ठान व दूध के सैंपल भी लिए गये दीपावली के आसपास  मिलावट का  अत्यधिक जोड़ रहता है  इसी को दृष्टिगत रखते हुए दीपावली पर्व को लेकर छापामारी की जा रही है मिष्ठान की दुकानों पर


टीम के साथ एसडीएम सीओ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके मौजूद रहैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ