लौह पुरुष सरदार पटेल की 144 वीं जयंती के अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड की सहयोगी संदेश संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम
फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 31,2018 मनोज तोमर,
गौतमबुद्ध नगर: दादरी क्षेत्र के ग्राम सीदीपुर , विकास खण्ड दादरी, जिला गौतमबुद्ध नगर (उ०प्र०) के प्राथमिक विद्यालय में लौह पुरुष सरदार पटेल की 144 वीं जयंती के अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड की सहयोगी संदेश संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ उसकी सुरक्षा हेतु 10 ट्रीगार्ड नि:शुल्क प्रदान किये गए । संस्था के प्रबन्धक सी०एस०आर० सुशील कुमार का कहना है कि ""सबके मन में हो लगन, वृक्षारोपण करें सघन"" वृक्ष से है जीवन, इसे नष्ट न करें । कार्यक्रम में संदेश संस्था के परियोजना निरीक्षक शरत चन्द्र ओझा, विद्यालय के प्रधानाचार्य ऋषिपाल यादव जी, शिक्षिका उदिशा शर्मा एवं सोनिका भाटी , राजकुमार सिंह, मनोज तोमर, विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अन्य सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ