भारतीय किसान यूनियन की हुई बडी जीत प्रधिकरण के द्वारा किये गये किसान के मकान की प्राधिकरण के द्वारा ही खोली गयी सील - फ्यूचर लाइन टाईम्स ,दिनांक अक्टूबर 25,2019,मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर : नोएडा के ग्राम याकूबपुर मे दो महिने से घर से बहार किसान पहुचा अपने मकान पिछले 26 अगस्त 2019 से ग्राम याकूबपुर से० 86 नोएडा पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के धरने पर आज प्राधिकरण के अधिकारी ओएसडी एम पी सिह तहशीलदार बीर सिह परियोजना नियोजन व प्रशान के अधिकारी पहुचे धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा पिछली 27 सितम्बर को नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व मे जन आंदोलन के तहत आबादी बचाओ किसान बचाओ आंदोलन मे उमडे जनसैलाब को देखकर नोएडा प्राधिकरण की मुख्यकार्यपालकअधिकारी रीतु महेश्वरी ने कहा की नोएडा के किसानो की आबादीयो से नही की जायेगी कोई छेड छाड व याकुबपुर मे किसान के मकान को जो सील किया मकान को एक कमेठी बनाकर अति शीघ्र किसान हीत मे निर्णय लेने को किया गया था आस्वस्त उसी क्रम मे आज उपरोक्त अधिकारी धरने पर पहुचे ओर जिस मकान को किया गया था उसी मकान की खोली गयी सील जिस मे सभी किसानो राष्ट्रीय सचिव बाबा लज्जा राम जी की अध्यक्षता मे लिया गया निर्णय की 12 नबम्बर तक उपरोक्त धरने को स्थगित किया गया इस मौके पर पवन खटाना सुभाष चौधरी अनित कसाना राजे प्रधान जी चन्द्रपाल बाबू जी जयराम मुखीया उधम भाटी अतेन्द्र भाटी कर्मबीर भाटी राजबीर सरपंच बेली भाटी प्रमोद सफीपुर तेजपाल भाटी सुधीर भाटी भरत अवाना शैलेष बैसोया विरेन्द्र शर्मा विपिन तंवर संजय अम्बावता महेश खटान मंसा खटाना सत्ते भाटी मगेश भाटी दीपक भाटी विनोद प्रधान जी मूलचन्द शर्मा जी सुरेन्द्र नागर जी सतबीर चौहान पवन चौहान बाबू चौहान आदि किसान उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ