फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 24,2019,मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर : दादरी एनटीपीसी सीदीपुर मैं हिंदू युवा रक्षा दल के ऑफिस पर अध्यक्ष ठाकुर रॉबिन राणा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया हिंदू युवा रक्षा दल के सभी पदाधिकारी व सभी साथियों ने अध्यक्ष ठाकुर रॉबिन राणा का धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया हिंदू युवा रक्षा दल के अध्यक्ष ठाकुर रॉबिन राणा ने तलवार से केक काटा और डीजे की धुन के साथ कार्यकर्ता ने डांस के साथ पार्टी का इंजॉय किया इस अवसर पर हिंदू युवा रक्षा दल कार्यकर्ता ,विक्की तोमर ,सुमित तोमर ,पंकज तोमर ,अभिनव तोमर, अर्जुन राणा ,अंकित राणा, रोहित राणा ,ललित राणा, सोनू बीडीसी ,कृष्ण चौहान ,गौरव पवार ,लोकेश राणा ,अरुण राणा ,सुमंत सिसोदिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
0 टिप्पणियाँ