-->

ग्रेटर नौएडा के सैनी गांव में किसान एकता संघ ने की पंचायत 

फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 25,2019, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर  :
ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे किसान एकता संघ की बैठक गांव सैनी में हुई जिसकी अध्यक्षता देशराज सिंह व संचालन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद सेक्रेटरी व दीपक प्रधान ने किया संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों को 10% भूखंड व आबादी निस्तारण व रोजगार की मांग को लेकर किसान एकता संघ जल्द ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर बडा आंदोलन करेगा इसी क्रम में  आज गांव सैनी में पंचायत हुई जिसमें संगठन का विस्तार किया गया जिसमें भूप सिंह को जिला सचिव अकुर नागर व सोवित नागर को जिला कार्यकारिणी सदस्य युवा बनाया गया और काफी लोगों ने सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर चौधरी बाली सिंह,सोरन प्रधान,रमेश कसाना, प्रताप नागर पप्पू प्रधान,जतन भाटी ,बृजेश भाटी सतीश कनारसी ,दीपक प्रधान ,अमित अवाना ,डॉक्टर जाफर खान ,भीम सिंह नेताजी ,अमित नागर,सोनू रीलखा व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ