फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 20,2019,संवाददाता अखिलेश तिवारी , सुल्तानपुर : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से श्री राम मंदिर अयोध्या के निर्माण का संकल्प लेकर 2 हजार किलोमीटर पदयात्रा करते हुए अयोध्या धाम के लिए निकले राम भक्तों का गोमती मित्र मंडल ने सीता कुंड धाम पर स्वागत किया तथा उनके संकल्प के साथ खुद को जोड़ते हुए श्री राम मंदिर निर्माण में उनका पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
तुलसी जी के पौधों के साथ सम्मानित करते हुए उन्हें विदा किया और रास्ते के भोजन की व्यवस्था भी करवाई। मंजू नाथ जी के साथ आए हुए सभी राम भक्तों ने गोमती मित्र मंडल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि इतना सम्मान हमें कहीं नहीं मिला।
सम्मान कार्यक्रम में रूद्र प्रताप सिंह मदन, महंत विश्वनाथ भट्टाचार्या, डॉ.कुँवर दिनकर प्रताप सिंह, रमेश माहेश्वरी, रतन कसौधन, राजेश पाठक, श्रीमती विमला कसौंधन, विपिन सोनी, अनुज प्रताप सिंह, आदित्य शुक्ला, वासु, अभय आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ