रविवार को गार्डन एन्क्लेव मैनापुर कालोनियों के निवासियों ने सचिन शर्मा के कार्यालय पर सभी कालोनी वालो को एकत्रित कर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 20,2019, सुनील गौतम ब्यूरो चीफ गाजियाबाद : मीटिंग में कालोनी के विकास के लिए एक चर्चा की गई। सचिन शर्मा ने कहा कि कॉलोनी की सभी सड़कें सभी के सहयोग से गढा मुक्त की जाएगी।व दीपावली तक जो भी लाइटे कलोनी मे खराब पड़ी हुई है उनको ठीक कराया जाएगा।
विकास कार्य में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। कॉलोनी के अधूरे पड़े कार्य में तेजी लाने की बात कही। कॉलोनी की सभी गलियों गढा मुक्त व लाइटो,व साफ सफाई पर ध्यान दिया जाएगा । काफी समय से सभी लोग कार्य कराने के लिए प्रयाश रत है लेकिन कार्य की गति रफ्तार नहीं पकड़ पाई थी। अब इस कार्य में तेजी लाई गई है। कॉलोनी के लोगों ने उनके समक्ष समस्याएं रखी। जिनके निदान का उन्होंने भरोसा दिलाया। इस मौके ऋतुराज मावी,दिनेश सक्सेना नरेश चौधरी, रमणीक चौधरी, मनवीर चौधरी, सुरेस शर्मा, पंकज शर्मा, लक्ष्मी नारयण,अविरल चौहान , विनोद शर्मा, प्रदीप शर्मा, कुलदीप शर्मा,मुकुल निगम व अन्य कालोनी वासी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ