तस्करी कर लाइ जा रही कार में अवैध शराब सहित एक एक शराब तस्कर गिरफ्तार। फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 27,2019,सुनील गौतम,गाजियाबाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अंशु जैन के निर्देशानुसार मसूरी थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह व उनकी टीम व आबकारी निरीक्षक गाजियाबाद सुरेश कुमार की टीम को उस समय सफलता प्राप्त हुई जब चेकिंग के दौरान ईस्टर्न पेरीफेरल टोल से मुरादनगर की ओर एक
सेंट्रो कार न DL4C 5715 को रोका गया और कार कि तलासी के दौरान उसमें रखी 20 पेटियां बरामद हुई जिसमें कुल 1000 पव्वे संतरा मार्का फोर सेल हरियाणा शराब बरामद हुई है कार पर आगे-पीछे नंबर की फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी कार के इंजन नम्बर,चेचिस नंबर को एप्लीकेशन पर डालकर चेक किया गया तो कार का असली नंबर DL4C 5751 निकला फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तस्करी कर ला रहे ड्राइवर महेश्वर को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम का मुकदमाा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है फरार शराब तस्कर नवीन निवासी आरटीआई चौक जिला सोनीपत हरियाणा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ