-->

दीपावली पर मिठाई ना खाई जाए तो अच्छा है

रेलवे रोड दादरी एक नामी  मिठाई दुकान से लिया गया सैंपल- फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 23,2019,मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर  : त्योहारों का समय आने के साथ ही मिठाइयों में मिलावट खोरो की सक्रियता बढ़ जाती है इसी का जीता जागता उदाहरण दादरी में देखने को मिला दादरी में बड़ी-बड़ी दुकानों पर  मिलावट खोरी चरम पर है  कुछ माह पहले  रेलवे रोड दादरी में मिठाई की एक नामी दुकान पर  मिलावट कर मिठाई के नाम पर जहर बेचा जा रहा है  तहसीलदार दादरी राकेश कुमार जयंत की उपस्थिति में खाद्य सुरक्षा की टीम के द्वारा मिठाइयों की सैंपलिंग की गई। दुकानों में सोना हलवाई की दुकान पर फंगस लगी हुई मिठाईयां पाई गई। लगभग 5 क्विंटल सफेद रसगुल्ला ,गुलाब जामुन,लड्डू ,पनीर ,घेवर, पेड़ा आदि मिठाईयां सड़ी हुई अवस्था में पाई गई जिस को नष्ट करवाया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में डॉ  आशुतोष,  राकेश कुमार एवं मिस श्वेता के द्वारा जांच की गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ