फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 27,2019,सुनील गौतम ब्यूरो चीफ गाजियाबाद,विजय नगर : प्रदेश में खाकी आलाकमान के निर्देश में इस दीपावली पर पूरे प्रदेश के थाने ओर चौकी मिट्टी के दीयों से जगमगा गए। जिला गाजियाबाद के थाना विजय नगर अन्तर्गत चौकी विजय नगर बाई पास पर भी चौकी को दियो की रोशनी से जगमगा दिया गया। दियो की रोशनी सभी को खुशी का अहसास दिला रही थी। ये पहला मौका है कि पूरे प्रदेश में इस तरह दीवाली का पर्व मनाया जा रहा है। चौकी इंचार्ज मुनेश सिंह और समस्त स्टाफ ने डीजीपी के इस निर्देश की सराहना की ओर अपने अधीनस्थों के साथ दिए जलाने की भी खुशी व्यक्त की।
0 टिप्पणियाँ