-->

बुलंदशहर सड़क दुर्घटना में बड़ा हादसा, एक किसान की गई जान ,

बुलंदशहर में हादसों का दौर जारी एक और हुआ हादसा ,बुलंदशहर के तीनों किसान सिंगाड़ा बेचने के लिए केंटर गाड़ी से दिल्ली मंडी जा रहे थे, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 19,2019, संवाददाता अशोक कुमार बुलंदशहर  : मामला थाना अहमदगढ़ क्षेत्र का है हादसे में तीनों किसानों की गंभीर चोटें आई है। एक किसान के दोनों पैर अलग कट गए है एक किसान की मौके पर दर्दनाक मौत हुई है व एक किसान को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। एक किसान की हालत गंभीर रूप से बताई जा रही है जिसे नजदीकी अस्पताल  सीएससी शिकारपुर से हायर सेंटर रेफर किया गया है । तीनों ही किसान डिबाई क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। तीनों  किसान सवेरे घर से निकल कर  थे । तीनो किसान  अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के रानी वाला चौराहे के निकट पहुंचते समय दो गाड़ी आपस में टकरा गई जिसके चलते बड़ा हादसा हुआ है।आनन-फानन मे अहमदगढ़ व शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित किसानों को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जा में ले लिया है  दोनों गाड़ियों छोड़कर चालक व परिचालक फरार हो गए है। मृतक किसान के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ