-->

बैंक कर्मचारियों ने लगाए वित्त मंत्री होश में आओ नरेंद्र मोदी होश में आओ के नारे

फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 22,2019,संवाददाता आकाश ठाकुर,ग़ाज़ियाबाद : नवयुग मार्किट में स्थित सिंडिकेट बैंक के बाहर हाथ मेंं भी पट्टी लिए हुए बैंक कर्मचारी बैंंक के बाहर एकत्रित हुए तथा बैंक के कर्मचारियों ने लगाए वित्त मंत्री होश में आओ नरेंद्र मोदी होश में आओ,भारत सरकार होश में आओ के नारे। सरकार से अपनी कुछ मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने की हड़ताल।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ