फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 19,2019, सुनील गौतम ब्यूरो चीफ गाजियाबाद: थाना इंदिरापुरम जनपद गाजियाबाद एनसीआर क्षेत्र में लूटपाट करने वाले अन्तराज्जीय चार शातिर लूटेरे पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार , लूटे गये 32 मोबाईल फौन , घटनाओं में प्रयुक्त ड्रीम यूगा व स्पलेंडर मोटर साईकिल व अवैध असलहा बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में पुलिस सुबह को शुक्र बाजार कट के पास से चार शातिर लुटेरों को घटनाओं में प्रयुक्तहाईस्पीड ड्रीम युगा व स्पलेंडर मोटर साईकिल सहित पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त पंकज पुत्र संजय , अजय , मोनू व योगेष । अभियुक्तो का शातिर किस्म का लूटेरा गैंग है जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एनसीआर व उत्तर प्रदेष के विभिन्नषहरों में घूम - घूमकर रैकी कर वाहन बदल बदल कर ऐसे व्यक्तियों को अपना निषाना बनाते है जो रास्ते में आने - जाने वाले अकेले व्यक्ति जो रास्ते में मोबाइल पर बात करने के लिए या पेषाब करने के लिए रास्ते में रोड के किनारे रुक जाते हैं । अभियुक्त पंकज शातिर किस्म का अपराधी है जो वर्ष 2016 में थाना मानसरोवर पार्क दिल्लीसे 80 लाख रुपये की डकैती में जेल जा चुका है जिसके एक साथी को मौके पर गोली लग गयी थी । सवेरे को उ0नि0 शरदकान्त शर्मा टीम के साथ वाहनों व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे तभी उक्त अपराधीगण अपने गैंग के साथियों के साथ यूपीगेट की तरफ से कौषाम्बी इंदिरापुरम क्षेत्र की तरफ घटनाओं को अंजाम देने के लिए आ रहे थे तभी सघनता से चैकिंग कर रही पुलिस पार्टी द्वारा मोटर साईकिल सवार बदमापों को रुकने का इषारा किया तो उक्त अभियुक्तगण पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने लगे जिनको पुलिस द्वारा अदम्य साहय का परिचय देते हुए पुलिस मुठभेड के बाद अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्तगण के कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त ड्रीम युगा स्पलेंडर मोटर साईकिल नम्बर तथा अवैध असलहा बरामद हुए हैं । पुलिस मुठभेड की सूचना उच्चाधिकारियों कन्ट्रोल रुम को दी गयी । उक्त बदमाषों से अन्य घटनाओं व गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में गहनता से जांच की जा रही हैं ।
0 टिप्पणियाँ