-->

आतिशबाजी गोदाम पर छापा मारा, बडी मात्रा मे आतिशबाजी जप्त की गई

फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 27,2019, अशोक कुमार जिला संवाददाता बुलंदशहर : स्याना कस्बे में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्याना कोतवाली प्रभारी व उप जिलाधिकारी सीओ स्याना संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता पूर्वक 6 कुंटल 40 किलो ग्राम आतिशबाजी पकडी गयी है । मुखबिर की सूचना पर कस्बा स्याना में देवी मंदिर के पीछे नई सड़क अवैध रूप से आतिशबाजी बेची जा रही थी जिसके चलते आतिशबाजी गोदाम पर छापा मारा  है कोतवाली प्रभारी व सीओ स्याना एसडीएम स्याना संयुक्त टीम ने चौकी सराय के पास सिंचाई विभाग की जमीन में जेसीबी से गड्ढा खोदकर आतिशबाजी को नष्ट करा दिया कोतवाली प्रभारी ने आतिशबाजी बेचने वाले कानूनी कार्रवाई कर कर जेल भेजा दिया है । अवैध रूप से आतिशबाजी बेचने वालों में हड़कंप मच गया है जिसके चलते कोतवाली प्रभारी व एसडीएम व सीओ स्याना पैदल गश्त कर रहे हैं और व्यापारियों से अपील कर रहे हैं अवैध रूप से आतिशबाजी नहीं बेची जाऐ


 


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ