नशा मुक्ति केंद्र संचालक हत्याकांड में पांच आरोपी गिरफ्तार,फरार तीन आरोपियों की भी जल्द होगी गिरफ्तारी ,फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 30,2019,सुनील गौतम ब्यूरो चीफ गाजियाबाद : थाना साहिबाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है| पुलिस ने आभार नशा मुक्ति केंद्र के केयर-टेकर साबित अली खान की हत्या का खुलासा कर दिया है| पुलिस के मुताबिक उन्होंने आठों आरोपियों में से पांच लोगों को गिरफ्तारी कर लिया है| जिसमें सुदेश कुमार सुपुत्र सुखपाल सिंह निवासी साहिबाबाद गाजियाबाद, दूसरा दीपक सुपुत्र दिनेश निवासी लोनी, तीसरा तरुण त्यागी उर्फ विक्की सुपुत्र गुरुदत्त त्यागी थाना सिहानी गेट गाजियाबाद, चौथा शाहरुख सुपुत्र साजिद उर्फ आजिद निवासी लोनी गाजियाबाद और पांचवा चांद सुपुत्र शौकीन जो कि दिल्ली के अबू फजल एनक्लेव का रहने वाला है| पुलिस ने बताया कि इन पांचों आरोपियों का आभार नशा मुक्ति केंद्र में इलाज चल रहा था| पुलिस की पूछताछ में 5 आरोपियों ने बताया कि मृतक साबिर खान नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती सभी मरीजों पर बहुत ज्यादा शक्ति की जाती थी तथा उन्हें बाहर भी नहीं जाने दिया जाता था और ना ही उनके परिवार वालों से मिलने और बातचीत नहीं करने दी जाती थी। जिससे वह सभी लोग काफी परेशान थे| पांच आरोपियों ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र का खाना पीना भी बहुत ही बेकार था। जिससे वो सभी तंग आ गए थे और मरीजों को पूरे दिन भर में एक टाइम खिचड़ी की दी जाती थी| जिसकी शिकायत नशा मुक्ति केंद्र में करने पर उनको मफलर, बेल्ट और डंडों से पीटा जाता था। इन्हीं सभी कारणों की वजह से वह केयरटेकर साबिर अली के विरुद्ध काफी आक्रोशित व परेशान थे| इसी कारण सभी मरीजों ने केयरटेकर साबिर को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए।
0 टिप्पणियाँ