एनटीपीसी चौकी इंचार्ज विकास चारण ने चेकिंग के दौरान 50 कुंटल पनीर पकड़ा ,फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 21,2019, संवाददाता मनोज तोमर ,
दादरी : एनटीपीसी जारचा पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान चार टाटा 407 में करीब 50 कुंतल पनीर को पकड़ा, जारचा थानाध्यक्ष अनिल राजपूत व एनटीपीसी चौकी प्रभारी विकास चारण ने देर रात पनीर से भरे ट्रकों को पकड़ा, दिवाली के त्यौहार पर दिल्ली ले जाया जा रहा था पनीर, जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है, खाद्य विभाग सुरक्षा अधिकारियों ने सैंपल भर जांच के लिए भेजा जारचा पुलिस ने देर रात चैकिंग के दौरान पनीर से भरे हुए चार गाड़ी टाटा 407 बरामद हुई। एनटीपीसी के बॉर्डर से गाड़ियों को किया बरामद जो दिल्ली सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे । जारचा व चौकी प्रभारी एनटीपीसी ने दिखाया अपना असर।क्षेत्र के एनटीपीसी चौकी विकास चारण कुछ दिन पहले ही एनटीपीसी चौकी का इंचार्ज बने थे ।
0 टिप्पणियाँ