-->

30 लाख 70 हजार की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद !

पुलिस और खाद्य विभाग की टीम द्वारा भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद ,फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 22,2019,संवाददाता अनिल मिश्र,प्रयागराज : जनपद के थाना मऊआइमा  पुलिस और खाद्य औषधि विभाग की  संयुक्त टीम ने 30 लाख 70 हजार की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया प्रतिबंधित  सिरप नशे के रूप में  इस्तेमाल की जाती है मेरी गोल्ड बिस्किट के नाम पर छुपा कर ले जाया जा रहा था तस्करी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया असिस्टेंट डग कमिश्नर  सूर्यभान ने बताया हम लोग इसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रहे हैं आगे भी इसी तरीके से कार्रवाई की जाएगी युवाओं में नशे  को रोकने के लिए इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी असिस्टेंट द कमिश्नर अपनी पूरी टीम के साथ मऊआइमा थाने में  प्रतिबंधित सिर्फ की जांच कर की जा रही है पुलिस भी पूछताछ  रही है कहां से माल आया पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ