राणा संग्राम सिंह इण्टर कालिज द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन

एनटीपीसी दादरीः 31अगस्त 19,  स्वच्छता पखवाड़ा (16-31 अगस्त, 2019) स्कूली बालिकाओं को स्वास्थ्य, सुरक्षा पर व्याख्यान ,रिपोर्टर मनोज तोमर, दादरी :-राणा संग्राम सिंह इण्टर कालिज, बिसाहड़ा (गौतम बुद्ध नगर) की कक्षा 11 और 12 में अध्यनरत बालिकाओं को डा. मनीषा पाण्डेय, एसीएमओ एनटीपीसी अस्पताल द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया अपने व्याख्यान के माध्यम से गन्दगी के कारण व्यक्तिगत रुप से स्वास्थ्य के उपर पडने वाले कुप्रभावों के साथ ही व्यक्तियों को आत्म निर्भर व आत्म सुरक्षा तथा आत्म स्वाभिमान के विषय में देश में महिलाओं की भगीदारी का उदाहरण जैसे खेल जगत में लड़कीया नाम रोशन कर रही हैै इनसे प्रेरणा लेने का संकल्प दिलाया।


इस अवसर पर एनटीपीसी सीएसआर की तरफ से प्रतिनिधि वतौर श्री वीरेन्द्र सिंह नागर, कनिष्ठ अधिकारी (विधि) श्री सतीष कुमार व सुभाष चन्द शर्मा के साथ कालिज के प्रधानाचार्य श्री रामकुमार राणा, उप प्रधानाचार्य, आकाश सैगर, रामकुमार शर्मा, चन्द्र प्रकाश शर्मा व आजाद सिंह सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। नुक्क्ड़ नाटक द्वारा स्वच्छता का संदेश ,स्वच्छता पखवाड़े कें अंतर्गत दिनांक 30.08.2019 को एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत राणा संग्राम सिंह इण्टर कालिज, बिसाहड़ा (गौतम बुद्ध नगर) में स्वच्छता पर आधारित ''नुक्कड़ नाटक'' का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति अवन्तिका अकार्डे एकेडमी द्वारा की गयी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के साथ धुम्रपान व शराब आदि नशे के कुप्रभाव के विषय में अवगत कराया गया।  रैली के माध्यम से बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश


राणा संग्राम सिंह इण्टर कालिज, बिसाहड़ा (गौतम बुद्ध नगर) के इण्टरमिडिएट में अध्यनरत छात्रो द्वारा ग्राम में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया तथा कालिज परिसर के साथ ग्राम के मुख्य मार्ग की नाली सफाई कार्य किया। साथ ही बच्चों ने रैली के माध्यम से आम जन में स्वच्छता के संदेश प्रचारित किये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ