-->

ट्रैफिक पुलिस व पहल वेलफेयर फाउंडेशन ने चलाया ट्रैफिक जागरूकता अभियान।



शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता 

गौतमबुद्धनगर। पहल वेलफेयर फाउंडेशन तथा गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त जागरूकता अभियान चला कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। पहल वेलफेयर फाउंडेशन के सैकड़ों सदस्यों ने ट्रैफिक पुलिस के साथ नोएडा में एसीपी ऑफिस के समक्ष एवम 12/22 सेक्टर के चौराहे पर वाहन चालकों को यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी दी तथा वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने की उपयोगिता का पाठ पढ़ाया। पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह ने कहा कि संगठन के द्वारा गौतमबुद्धनगर के निवासियों के लिए लगातार विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक तथा ट्रैफिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।गौतमबुद्धनगर के ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि सभी वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें तथा ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही गाड़ी के सभी कागजात लेकर ही वाहन चलाएं। तेज रफ्तार से वाहन ना चलाएं जिससे कि वाहन चालक तथा दूसरे लोगों का जीवन संकट में ना आ जाए।गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त वॉलंटियर सदस्यों को यातायात नियमों एवम सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं की प्रमुख वजह यातायात नियमों का पालन न करना और असुरक्षित वाहन चलाना है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। ट्रैफिक जागरूकता अभियान के दौरान पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह, आशुतोष सिंह, निर्भय सिंह, एच.एन.गोयल, ए.पी.जोशी, प्रशांत अवस्थी, अनिल प्रताप सिंह, डी.एस. पुंडीर, आर.पी. कुशवाहा, मुकेश रॉय, अभिषेक सिंह, हरेन्द्र रॉय, राधाकृष्णन जी, बृजेश चौहान, अनिल चौहान, गोपाल चौहान, संजीवन सहाय, नितिन कुमार शर्मा, आनंद गुप्ता, मुन्ना , अनुज , गिरीश , प्रमोद , संजय , वीरपाल  अन्य सैकड़ों ट्रैफिक वॉलंटियर सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ